March 14, 2025, 7:11 pm
spot_imgspot_img

तकनीकी-संचालित दुनिया में महिला नेता’ शीर्षक कार्यशाला का आयोजन

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर ने भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी (आईएनएई) के सहयोग से दो दिवसीय ‘तकनीकी-संचालित दुनिया में महिला नेता’ शीर्षक कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य के भीतर प्रमुख चुनौतियों, अवसरों और समाधानों का समाधान करके प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना था। कार्यशाला में जयपुर और उसके आसपास के विभिन्न कॉलेजों और उद्योगों की महिला संकाय सदस्यों, उद्योग पेशेवरों और शोध विद्वानों ने भाग लिया।

डॉ. चंद्रिका कौशिक डीजी (पीसी एंड एसआई) डीआरडीओ और प्रो. एन. पी. पाढ़ी, निदेशक और अध्यक्ष आई/सी बीओजी, एमएनआईटी जयपुर सहित वक्ताओं के एक प्रतिष्ठित समूह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। श्रीमती प्रभा गोयल ईडी, बीईएल और डॉ. शिवाजी चक्रवर्ती ने सम्मानित अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रख्यात महिला नेता डॉ. विभा त्रिपाठी (संस्थापक स्वजल) डॉ. अनुश्री श्रीवास्तव (आईआरसीटीसी यूबीआई प्रीपेड कार्ड लॉन्च करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) डॉ. पल्लवी टाक (हेड एक्सेलरेशन एंड इनसाइट्स थिंक एजी) और डॉ. आरती चितकारिया चोपड़ा, अलका सिंह, डॉ. स्वाति सोनी जैसे संकाय सदस्यों ने अपनी विशेषज्ञता और अंतर्दृष्टि साझा की।

कार्यशाला में तकनीकी पेशे में महिलाओं के लिए हर स्तर पर बाधाओं की पहचान करने, महिलाओं को अपना तकनीकी उद्यम शुरू करने के लिए सशक्त बनाने, तकनीकी में महिलाओं के लिए अगले दशक की परिकल्पना करने, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को संबोधित करने और विविधता, समानता और समावेश को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

इन चर्चाओं ने समाधानों का पता लगाने, जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को प्रौद्योगिकी संचालित करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने के लिए एक मंच प्रदान किया।
महिलाओं के लिए कनोरिया स्कूल ऑफ लॉ के छात्रों को भी नेतृत्व विकास के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का समापन राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति अल्पना काटेजा की उपस्थिति में किया गया। उनके संबोधन ने महिलाओं को तकनीकी उद्यमों का नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस कार्यशाला ने तकनीक-संचालित दुनिया में नवाचार और नेतृत्व को चलाने के लक्ष्य के साथ तकनीक में महिलाओं को जोड़ने, सीखने और सहयोग करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles