जयपुर। वर्ल्ड एब्डोमिनल कैंसर डे पर होने वाली इंटरनेशनल मल्टीसिटी वॉक की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इंटरनेशनल मल्टी सिटी वॉक का आयोजन जयपुर सहित देश विदेश के 25 शहरों में 19 मई को किया जाएगा। कार्यक्रम का पोस्टर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब कार्यक्रम के एंबेसडर की लिस्ट जारी की गयी है।
एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के फाउंडर और एब्डोमिनल कैंसर डे के संस्थापक डॉ.संदीप जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑक्सफोर्ड से आलोक शर्मा, लंदन से दिलीप पुंगलिया, मैनचेस्टर से सुमन भाटी नरूका और न्यूयॉर्क से डॉ.मीनल शुक्ला को एंबेसडर बनाया है।
देश में राजधानी दिल्ली से इमरोज खान एवं डॉ.मुकेश कुमार, मुंबई से श्याम लाटा, बैंगलुरू से सूरज कुमार, गुरूग्राम से डॉ.किरण छील्लर, नासिक से आलोक दुबे, नागपुर से दीपक गोधानी, लुधियाना से आशीष कुमार, कोटा से अमित शर्मा, जोधपुर से संदीप टांक, बाड़मेर से ब्रजेश ओझा, बहादुरगढ़ (हरियाणा) से दीपक छिल्लर, भावनगर से हस्ती ओझा व ध्याना ओझा को एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के सह संस्थापक और आईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड एब्डोमिनल कैंसर पर अवेयरनेस के तहत 70 दिवसीय अवेयरनेस कैंपेन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 मई को जोधपुर, कोटा, दिल्ली, नागपुर, बेंगलुरु, गुरुग्राम, लुधियाना, भावनगर सहित ऑक्सफोर्ड, लंदन, मैनचेस्टर और न्यूयॉर्क सहित देश विदेश के 25 शहरों में इंटरनेशनल मल्टी सिटी वॉक का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन जयपुर में भी जयपुर हेरिटेज वॉक का आयोजन होगा जिसमें शहरवासी 3 किमी. की वॉक कर स्वस्थ रहने का संदेश देंगे।
इसके अलावा ऑनलाइन टॉक शो में डॉक्टर्स से कैंसर के बचाव व राहत उपायों पर चर्चा भी की जा रही है। डॉ. जैन और मुकेश मिश्रा ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अभियान से जुड़ने और हेरिटेज वॉक में भाग लेने का आह्वान किया है।