जयपुर। विश्व विरासत दिवस गुरुवार को है। जिसके चलते शहर के संग्रहालयों और स्मारकों में पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक लगा व माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। वहीं राजस्थानी लोक रंगों के बीच पर्यटकों ने संग्रहालयों व स्मारकों को निहारेंगे।
पुरातत्व निदेशक डॉ. पंकज धरेन्द्र ने बताया कि राजधानी के जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल, हवा महल, आमेर महल, नाहरगढ़ आदि पर्यटन स्थलों पर विश्व विरासत दिवस के अवसर पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही लोक कलाकारों ने राजस्थानी लोकरंग की प्रस्तुति दी जाएगी। शहनाई वादन के साथ कालबेलियाई लोकनृत्य भी देखने को मिलेगा। साथ ही शहर के संग्रहालयों और स्मारकों में पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसके अलावा आमेर महल में भी पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा।