जयपुर। अयोध्या धाम में लगभग 500 वर्ष के बाद 22 जनवरी 2024 को श्रीराम प्रभु के मंदिर में रामलला के निविध्न विराजमान होने व प्राण -प्रतिष्ठा होने जा रहीं है । इस मौके पर पूरे विश्व में जहां भी सनातनी निवास करते है। उन्हे रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जी पधारने के लिए सनातन हिंदू परिवारों को निमंत्रण के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष में पीले चावल घर-घर वितरण कर अयोध्या जी में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार शाम को 6 बजे सफेद हाथियों का मन्दिर, त्रिपोलिया बाजार में मंदिर प्रांगण में अयोध्या जी से आए पीले चावल तैयार करने एवं सामूहिक सुन्दर कांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। ये धार्मिक कार्यक्रम हवा महल विधानसभा क्षेत्र के विद्यायक बाल मुकुन्दचार्य के सानिध्य में संपन्न हुआ। सामूहिक सुंदरकांड एवं हनुमान चालीस पाठ के बाद महाआरती की गई।
इस सामूहिक सुंदरकांड पाठ में राजाराम राजस्थान क्षेत्रीय मंत्री,विश्व हिंदू परिषद के विजय सोनी, जिला मंत्री विश्व परिषद मोहन लाल शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रच्चोर के साथ राम जन्मभूमि के पीले चावल का कार्य रामगोपाल जी मंदिर के पुजारी गोविंद कृष्ण शर्मा के सानिध्य में संपन्न किया गया।