जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कॉलेज के बाहर गांजा बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से शिकायत मिली थी कि आरोपी अलग-अलग कॉलेज के छात्रों को गांजा बेचता है, जिससे बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्रों को नशे की आदत लग रही है। इस पर बिंदायका थाना पुलिस ने आरोपी पर नजर रखना शुरू किया और रविवार को आरोपी को गांजे की थैलियों के साथ पकड़ लिया।
सीआई भजन लाल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कमिश्नरेट से कार्रवाई के आदेश मिले हुए हैं। इस पर शहर में अलग-अलग जगहों पर पुलिस कार्रवाई करती रहती है।एक युवक के गांजा बेचने की जानकारी मिली। इस पर बिंदायका थाने की स्पेशल टीम को मौके पर भेजा गया तो आरोपी सुरेंद्र (36) पुत्र सीताराम निवासी नासिरदा (टोंक) गांजा बेच रहा था। इस पर पुलिस टीम ने उसको पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी के पास से 1 किलो 108 ग्राम गांजा मिला, जो 50 थैलियों में छोटी-छोटी मात्रा में भरा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह बाइक पर इलाके में घूम-घूम कर गांजे की सप्लाई करता है। उससे हर वर्ग के लोग गांजा खरीदते हैं।