जयपुर। कम्बोडिया में नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से साढ़े चार लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडित ने इस सम्बंध में करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसानर गोविंदपुरा निवारू लिंक रोड निवासी शिव शंकर सिंह शेखावत ने मामला दर्ज करवाया कि रवि ठाकुर, अंकित और रामकबीर ने उसे कम्बोडिया में नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे अलग-अलग कर करीब साढ़े चार लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। अब आरोपी रुपए लौटाने में भी आनाकानी कर रहे है। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार के डैशबोर्ड से मोबाइल उठा ले गए दो युवक
कोतवाली थाना इलाके में दो बदमाश कार डैशबोर्ड पर रखे मोबाइल को उठाकर भाग निकले। पुलिस के अनुसार मुरलीपुरा निवासी विवेश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह कल्याण जी के रास्ते में गया था। जाम लग रहा था इस कारण वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। इसी दौरान दो युवक आए और उसकी कार के डैशबोर्ड पर रखा आईफोन उठाकर गलियों में भाग गए। वह कार से निकलकर बदमाशों का पीछा कर पाता तब तक बदमाश गलियों में ओझल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
युवक के खाते से ऑनलाइन निकाले 50 हजार
मालवीय नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से ऑनलाइन दूसरे खाते में 49999 रुपये ट्रांसफर कर लिए। ठगी का पता पीड़ित को खाते की जांच करने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
पुलिस के अनुसार बालाजी मोड मालवीय नगर निवासी अमित अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसके यस बैंक के खाते से ऑनलाइन दूसरे बैंक में 49999 रुपए ट्रांसफर कर लिए। जबकि किसी ने उससे न तो ओटीपी मांगी ना ही अन्य जानकारी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।