जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि पिंडोलाई के हनुमान नगर में 28 वर्षीय युवक तरुण सिंह ने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर भिजवा गया है।