जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक युवक की सिर फोड़कर हत्या का करने का मामला सामने आया है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि रामेश्वर धाम मुरलीपुरा निवासी राजेश शर्मा (40) की हत्या हुई है। जो आरओ सर्विस का काम करता था। गुरुवार रात करीब 9 बजे वह मुरलीपुरा स्थित तंदूरी नाइट्स बार में गया था। बीयर बार में किसी बात को लेकर पास की टेबल पर बैठे दो लड़कों से कहासुनी हो गई।
कहासुनी बढ़ने पर झगड़ा होने पर दोनों लड़कों ने उसके साथ हाथापाई कर दी। मारपीट होने पर बीयर बार के कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाल दिया। बीयर बार के बाहर गली में दोनों लड़कों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजेश शर्मा से मारपीट कर दी। सिर में चोट लगने पर राजेश नीचे गिर गया। रोड किनारे पड़ा छोड़कर सभी लड़के वहां से चले गए। रात करीब 10.30 बजे परिजनों को बीयर बार के बाहर राजेश के पड़े होने का पता चला।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने अचेतावस्था में उसे कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पहुंची मुरलीपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक के भाई योगेन्द्र शर्मा ने अज्ञात लड़कों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया।
मृतक के भाई योगेन्द्र का कहना है कि राजेश का बैग और मोबाइल बार में ही था। उसकी बाइक बीयर बार के बाहर पार्किंग में खड़ी थी। करीब डेढ़ घंटे तक राजेश बीयर बाहर के बाहर गली में पड़ा रहा, लेकिन किसी ने उसे नहीं संभाला। कहासुनी के बाद मारपीट करने वाले लड़कों ने राजेश के सिर पर किसी चीज की मारकर फोड़ दिया था। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते राजेश की मौत हुई है।