जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में शुक्रवार रात को आपसी कहासुनी के बाद चाकू घोंपकर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि वॉट्सऐप ग्रुप पर मैसेज को लेकर मौसेरे भाइयों में झगड़ा हुआ था और फिर कहासुनी के बाद गुस्साए मौसेरे भाइयों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी युवक घायल हो गया। घायल युवक का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हत्यारों की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी सलमान अंसारी (25) की चाकू घोंपकर हत्या की गई है और वहीं उसका घायल साथी शाहरुख का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछले करीब एक साल से मृतक सलमान अंसारी जयपुर में नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर में रह रहा था और वह प्रताप नगर स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में नौकरी कर रहा था। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि सलमान अंसारी के घरवालों ने वॉट्सऐप पर खान परिवार के नाम से ग्रुप बना रखा है। पिछले काफी दिनों से सलमान का मौसेरे भाई असलम, जमीर, साहिल आदि ग्रुप पर गलत मैसेज डाल रहे थे। मौसेरे भाइयों की ओर से वॉट्सऐप ग्रुप पर सलमान के खिलाफ गंदे मैसेज किए जा रहे थे।
वॉट्सऐप मैसेज को लेकर मौसेरे भाइयों से सलमान का झगड़ा हुआ था। शुक्रवार देर रात को सलमान अपने साथी शाहरुख सहित छह जनों के साथ मौसेरे भाइयों को समझाने गया था। नाई की थड़ी स्थित साठ फीट रोड पर दोनों ही पक्षों में वॉट्सऐप मैसेज को लेकर कहासुनी हो रही थी। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ने पर असलम ने चाकू निकाल कर सलमान के सीने में चाकू घोंप दिया। लहूलुहान होकर नीचे गिरे सलमान को देखकर साथी शाहरुख दौड़कर आया तो हमलावरों ने उसके पेट में भी चाकू घोंप दिया। रोड पर दोनों को लहूलुहान हालत में तड़पता देखकर हमलावर फरार हो गए।
झगड़े के बाद गंभीर हालत में सलमान और शाहरुख को उनके साथ गए दोस्तों ने तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह सलमान की मौत हो गई और वहीं घायल शाहरुख का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मेडिकल सूचना पर पुलिस सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस की कई टीमें हत्यारों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।