जयपुर। राजस्थान जैन सभा एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मीरामार्ग के कार्यकारिणी सदस्य, मानसरोवर निवासी प्रसिद्ध युवा समाजसेवी राजेश काला को राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान वित्त निगम में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है I इस नियुक्ति पर जैन समाज ने खुशी जताई है। निगम ने 1 जनवरी 2025 को श्री काला की नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किए है। राजस्थान वित्त निगम के बोर्ड में उनका कार्यकाल 3 साल का रहेगा I
गौरतलब है कि राजस्थान वित्त निगम के बोर्ड के चेयरमैन राजस्थान सरकार के वित्त सचिव होते हैं। इसके अलावा दो आईएएस एवं एलआई,पीएनबी के प्रतिनिधि सहित 9 जनों का संचालक मंडल होता हैI जिसमें राजेश काला अधिवक्ता को भी शामिल किया गया है I कई विभिन्न जैन समाज की संस्थाओं में राजेश काला सक्रिय हैं एवं राजस्थान उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं।
काला की नियुक्ति को लेकर राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, राजस्थान जैन सभा जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, राजस्थान जैन सभा जयपुर के महामंत्री मनीष बैद,दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के संस्थापक अध्यक्ष राकेश गोदीका, सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था के अध्यक्ष राकेश गोधा, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मीरा मार्ग के अध्यक्ष सुशील पहाड़िया, मंत्री राजेन्द्र सेठी सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने काला की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए उन्हे बधाई दी है।