जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में पड़ोसी युवक ने दो बहनों का अश्लील विडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी एक महिला ने मामला दर्ज कराया कि उसके पड़ोस में रहने वाले गौरव ने उसका और उसकी बहन का नहाते समय वीडियो बना लिया। आरोपी अब दोनों बहनों को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। मामला एक मार्च का बताया जा रहा है। पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ई रिक्शा सवार युवक का मोबाइल ले भागा बदमाश
ई रिक्शा में सवार युवक की जेब से बदमाश मोबाइल निकाल कर भाग निकला। इस मामले में पीड़ित ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार जवाहर नगर कच्ची बस्ती निवासी विजय महावर ने मामला दर्ज करवाया कि वह ई रिक्शा में सवार होकर घर जा रहा था।
रोटरी सर्किल के पास एक बदमाश पैदल ही आया और उसकी जेब से मोबाइल निकाल कर गलियों में भाग गया। पीड़ित ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह गलियों में ओझल हो गया। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
स्कूटी सवार दो बदमाश छीन ले गए महिला के हाथ से मोबाइल
चित्रकूट थाना इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाश एक महिला के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार विनोबा भावे नगर चित्रकूट निवासी मंतेश्वर रॉय ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी गोलापी रॉय बाजार गई थी। नील पदम सरोवर पार्क के पास पीछे से स्कूटी सवार दो बदमाश आए और उसकी पत्नी के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए।
इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से स्कूटी चलाकर गलियों में ओझल हो गए। घटना के बाद पीडिता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर पीडिता के पति ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मैरिज गार्डन से डेढ़ लाख रुपए के जेवरात से भरा बैग पार
शहर में शादी समारोह के दौरान जेवरात-नगदी पार करने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस इस गिरोह पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। यहीं वजह है कि रोजाना एक से दो वारदात सामने आ रही है। सांगानेर सदर थाना इलाके में शादी समारोह के दौरान गिरोह ने मैरिज गार्डन से डेढ़ लाख रुपए के जेवरात से भरा बैग पार कर लिया।
पुलिस के अनुसार कादेड़ा चाकसू निवासी श्रवण कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि उसके परिवार के सदस्य का श्री राधेकृष्णा पैराडाइज में शादी समारोह चल रहा था शादी समारोह के दौरान किसी ने मीना चौक में से जेवरात से भरा बैग पार कर लिया। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर शादी का वीडियो खंगालना शुरू कर दिया है। विडियो के आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।